केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए बवाल को लेकर केकड़ी जिले में पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। केकड़ी जिला देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की सीमा से सटा हुआ है, जिसके चलते जिले में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर चालकों से पूछताछ की जा रही है।

दो जगह लगाई चेक पोस्ट देवली-उनियारा के समरावता गांव में हुए बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुराने कोटा मार्ग और अजमेर-कोटा राजमार्ग पर चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं, जहां पुलिस जवान बैरिकेड लगाकर हर वाहन की जांच कर रहे हैं। अजमेर-कोटा राजमार्ग पर नापाखेड़ा के पास शाहपुरा जिले की सीमा पर सावर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात किया गया है। यहां पुलिस हर वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। इसी तरह, पुराने कोटा मार्ग पर बोगला गांव के पास टोंक जिले की सीमा पर सदर पुलिस थाने का जाब्ता तैनात है, जहां पुलिस निगरानी कर रही है।