केकड़ी, 29 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिजली निगमों के निजीकरण के विरोध, सी.पी.एफ. कटौती बंद कर जी.पी.एफ. कटौती शुरू करने एवं जी.पी.एफ. खाते आवंटित करने की मांग को लेकर केकड़ी जिले के बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा को को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा।
ये है मांगे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में अधिकतर कार्य आउटसोर्स, एफआरटी, ठेके, सीएलआरसी नाम से निजी भागीदारी द्वारा कराए जा रहे हैं। निगम के कर्मचारियों की ओर से लगभग एक साल पहले योजना का फॉर्म भरवाकर सदस्य बना दिया गया लेकिन अभी तक ओपीएस योजना के राज्य सरकार के आदेश को लागू नहीं किया गया है। सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ कटौती शुरू की जानी चाहिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी से मुकेश मीणा, धनराज मीणा, सुरेश खींची, दीपाराम बलाई, रणजीत सिंह मोजावत, विजय कुमार राजावत, सतवीर सिंह हाडा, राजेंद्र कुमार माली, अरविन्द व्यास, बबलू राम गुर्जर, रईस अहमद व विनोद जोशी, भिनाय से अरिहंत कुमार जैन, गोविन्द नायक, सेवा सिंह व भूपेंदर पारीक, सरवाड़ से सीताराम, फारुख नंदकिशोर व राजू एवं सावर से श्री संजय सिंघल, रामकिशोर माली व सूरजकरण सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।