Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क निर्माण के दौरान चोरों ने जनरेटर किया पार, पुलिस ने तीन...

सड़क निर्माण के दौरान चोरों ने जनरेटर किया पार, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 25 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने जनरेटर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि शैलेन्द्र मेवाड़ा पुत्र रामराय मेवाड़ा निवासी सूपां हाल राजपुरा रोड केकड़ी ने रिपोर्ट दी कि वह सरकारी ठेके आदि लेने का कार्य करता है तथा वर्तमान में अजमेर रोड पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यहां उसने बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर का इंतजाम कर रखा है। गत 16 नवम्बर को रात्रि में अज्ञात चोर वहां से जनरेटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुए आरोपी अनुसंधान के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया। पुलिस ने व्यापक अनुसंधान के बाद लक्ष्मीनारायण कीर पुत्र हेमराज निवासी कीर मोहल्ला देवली जिला टोंक, महावीर हरिजन पुत्र मोडूलाल निवासी बाछोला थाना नैनवां जिला बूंदी एवं ओमप्रकाश कीर पुत्र घीसालाल निवासी कीर मोहल्ला देवली जिला टोंक को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ जारी पुलिस तीनों आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एसआई बनवारीलाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य, पंकज कुमार व प्रहलाद शामिल है।

RELATED ARTICLES