Wednesday, March 12, 2025
Homeबिजनेसकृषक कल्याण शुल्क के विरोध में चार दिन बंद रहेगा मंडी कारोबार,...

कृषक कल्याण शुल्क के विरोध में चार दिन बंद रहेगा मंडी कारोबार, करोड़ों का व्यापार होगा प्रभावित

केकड़ी, 29 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर आगामी 1 दिसंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक प्रदेश की सभी मंडियों में कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त का कार्य नहीं होगा। यह निर्णय शुक्रवार को जयपुर में आयोजित राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की आम सभा में लिया गया। आमसभा में केकड़ी के शिवप्रसाद तोषनीवाल, मनीष कटारिया, दिनेश काबरा, प्रेमचंद जैन, दीपक धूपिया, पुनीत जैन, पारस जैन, विनय जैन सहित प्रदेश के अनेक व्यापारी शामिल हुए।

सरकार के रवैये से व्यापारियों में रोष केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शैलेन्द्र कुमार बोरदिया ने बताया कि प्रदेश के व्यापारियों ने राज्य सरकार के समक्ष कृषि जिंसों की खरीद पर वसूला जा रहा कृषक कल्याण शुल्क समाप्त करने की मांग रखी थी। लेकिन सरकार ने उदासीनता बरतते हुए अभी तक कृषक कल्यण शुल्क समाप्त करने का निर्णय नहीं किया है। इसी के साथ अन्य राज्यों से आयातित कृषि जिंसों पर भी राज्य सरकार द्वारा टैक्स लिया जा रहा है। इससे व्यापारियों में रोष है। हड़ताल के दौरान राज्य सरकार किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं करती है तो पुनः 4 दिसंबर को जयपुर में आम सभा का आयोजन कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES