Wednesday, April 23, 2025
Homeचिकित्साएड्स है जानलेवा बीमारी, इसे खत्म करना सबकी जिम्मेदारी… जागरूकता कार्यक्रम में...

एड्स है जानलेवा बीमारी, इसे खत्म करना सबकी जिम्मेदारी… जागरूकता कार्यक्रम में बोले वक्ता—सिर्फ फिजिकल ही नहीं मेंटली भी बीमार बना सकता है एड्स…

केकड़ी, 30 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने कहा कि एड्स रक्त के आदान से, संक्रमित सुई से या किसी पॉजिटिव के सम्पर्क के आने पर ही फैलता है। इसके लिए हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। एड्स से रोगी सिर्फ फिजिकल ही नहीं मेंटली भी बीमार बना सकता है। उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ ने कहा कि स्टाफ सदस्यों को ड्रेसिंग या इंजेक्ट करते समय सेफ्टी ग्लव्स पहनने चाहिए।

समय पर उपचार जरूरी फिजीशियन डॉ. अनूप ने कहा कि किसी भी संक्रमण के लिए तीन माह का विंडो पीरियड होता है। अगर कार्य करते समय किसी निडिल का प्रिक हो जाए तो उस जगह को तुरंत साफ कर उसकी सूचना देनी चाहिए। जिससे समय पर इसका उपचार किया जा सके। इस मौके पर डॉ मुकेश वर्मा, डॉ विवेक, काउंसलर मनोहर सिंह राठौड़, काउंसलर विनोद साहू, नर्सिंग ऑफिसर बुद्धि प्रकाश मेवाड़ा, कोमल परिहार एवं लैब टेक्नीशियन विकास दायमा, ऑपरेटर चेतन बैरवा, मुकेश गढ़वाल, इरफान, सुनीता सिहाग, कोमल मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES