केकड़ी, 30 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पाइप लाइन लीकेज के चलते अजमेर, ब्यावर एवं केकड़ी जिले के विभिन्न इलाकों की पेयजल आपूर्ति आगामी 24 घण्टे के लिए आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार 30 नवंबर को बघेरा से जूनियां जाने वाली 1100 मिमि पाइपलाइन आकस्मिक रूप से लीकेज होने के कारण पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।
ये इलाके होंगे प्रभावित उन्होंने बताया कि लीकेज के कारण केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाय, मसूदा, अरांई, नसीराबाद, किशनगढ़ व बिजयनगर की जलापूर्ति में अगले 24 घण्टे तक आंशिक रूप से व्यवधान रहेगा। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों के निवासी पेयजल का दुरूपयोग नहीं करें, ताकि किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।