Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर, मास्टर चाबी से खोलता था...

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर, मास्टर चाबी से खोलता था लॉक, 10 बाइक बरामद, खरीददार भी गिरफ्तार

केकड़ी, 04 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल बरामद की है। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि काजीपुरा निवासी अनिल सागर ने रिपोर्ट दी कि गत 13 नवम्बर को उसका भाई बाइक लेकर पटेल मैदान गया था। उसने बाइक मेन गेट के बाहर खड़ी कर दी व अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक गायब मिली।

खंगाले 500 सीसीटीवी कैमरे आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास सहित अन्य स्थानों पर लगे लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।

तकनीकी मदद से मिली सफलता फुटेज व साइबर सेल से मिली तकनीकी मदद के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की कॉल डिटेल का गहन विश्लेषण किया गया। मुखबिर से मिली इत्तला के अनुसार पुलिस ने देवली निवासी शुभम उर्फ सेन्टी पुत्र मुकेश तेली, बासनी थाना हिण्डोली जिला बूंदी निवासी प्रवीण मेघवंशी पुत्र बद्रीलाल एवं टरडक्या थाना हिण्डोली हाल मिस्त्री गांव पेच की बावड़ी थाना हिण्डोली जिला बूंदी निवासी मनोहर सैनी पुत्र मांगीलाल को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने बाइक चोरियों की अनेक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली।

खंगाला जा रहा है रिकॉर्ड पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 10 बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने केकड़ी, शाहपुरा, भीलवाड़ा, देवली व बूंदी सहित अन्य स्थानों से बाइक चोरी की वारदातें स्वीकार की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि आरोपी शुभम उर्फ सेन्टी तेली नशे का आदि है तथा नशे की लत पूरी करने के लिए सूनी खड़ी मोटर साइकिलों को मास्टर चाबी से खोल कर पार हो जाता है। शुभम के खिलाफ पूर्व में भी 6 प्रकरण पंजीबद्ध है तथा अन्य आरोपी भी आपराधिक प्रवृत्ति के है। जिनका आपराधिक रिकार्ड अलग से प्राप्त किया जा रहा है।

चोरों से बरामद की गई मोटर सा​इकिलों की डिटेल  

टीम में ये है शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एसआई महेशचन्द शर्मा, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार मीणा, कांस्टेबल पंकज कुमार लक्षकार, राकेश कुमार यादव, शुभकरण चौधरी, राजेन्द्र आचार्य, तेजमल चौधरी व प्रहलाद एवं साइबर सैल के कांस्टेबल रामराज सामरिया, गजराज मेघवंशी व शिवजीराम शामिल है। मीणा ने बताया कि उक्त आरोपियों से चोरी की बाइक खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES