केकड़ी, 08 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि अभियान के दौरान केकड़ी शहरी क्षेत्र में लगभग 4 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शेष रहे बच्चों को 09 व 10 दिसम्बर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़, आरसीएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, डॉ. संजय जगरवाल, नर्सिंग ऑफिसर पारस जैन, समाजसेवी अमराव सिंह समेत चिकित्साकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।