Wednesday, April 23, 2025
Homeचिकित्साभारत विकास परिषद ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, 750 जने हुए...

भारत विकास परिषद ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण, 750 जने हुए लाभान्वित

केकड़ी, 08 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. विकास गजराज के निर्देशन में तैयार काढ़ा निर्माण में डॉ. गोपाल कुमावत, डॉ. देवेन्द्र कुमार, कम्पाउंडर अजय वैष्णव एवं सिविल डिफेंस के रामनिवास कहार व लक्ष्मण कहार सहित अन्य ने सहयोग किया।

आयुर्वेदिक औषधियों का किया प्रयोग डॉ. विकास गजराज ने बताया कि काढ़ा बनाने में मुलेठी, तुलसी, अदरक, लौंग, दालचीनी, वासा, अजवान, मुनक्का, काली मिर्च, कंटकारी सहित कई आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया गया। आयुर्वेदिक काढ़ा सर्दी, खांसी, जुकाम व ज्वर जैसी बीमारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। इस दौरान लगभग 750 महिला—पुरूषों ने काढ़े का सेवन किया।

 

RELATED ARTICLES