Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजकांस्टेबल ने बेच दिए जब्तशुदा डोडा पोस्त के 36 कट्टे, एसपी ने...

कांस्टेबल ने बेच दिए जब्तशुदा डोडा पोस्त के 36 कट्टे, एसपी ने किया निलंबित, जांच जारी

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस के कांस्टेबल द्वारा थाने में जब्त कंटेनर से डोडा पोस्त के 38 कट्टे चोरी करने एवं इनमे से 36 कट्टे बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मजेदार बात यह है कि कांस्टेबल खुद मालखाने में ढाई साल से एलसी के पद पर कार्यरत है तथा जब्तशुदा माल की सुरक्षा का जिम्मा भी उसी का है। लेकिन कांस्टेबल ने अनुशासित पुलिस बेडे का जिम्मेदार व्यक्ति होने के उपरान्त भी अपने कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता बरती तथा अपने पद का दुरुपयोग कर जब्तशुदा माल को बेच दिया। मामले का पता चलने पर एसपी ने प्रारंभिक जांच के बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है तथा कांस्टेबल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। जांच केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के जिम्मे की गई है।

क्या है मामला भिनाय थाना पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार 10 नवम्बर को थानाधिकारी ओम प्रकाश को रात के लगभग 10.26 पी.एम. पर कांस्टेबल सुमेर ने जरिए टेलिफोन सूचना दी कि कांस्टेबल अर्जुनलाल ने मुझे व कांस्टेबल दिनेश को बैरक से जगाकर बताया कि मालखाना एल.सी. कांस्टेबल दशरथ थाना परिसर में खड़े जब्त ट्रक कन्टेनर के पीछे का गेट खोलकर एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त डोडा पोस्त के कट्टों को बाहर निकाल रहा है। जिस पर हम तीनों ने बैरक की छत पर जाकर देखा तो दशरथ कन्टेनर में से डोडापोस्त के कट्टे नीचे डालता हुआ दिखाई दिया।

केकड़ी: भिनाय थाने में जब्त कंटेनर जिसमें से चुराया था डोडा पोस्त।

लाइट की रोशनी में नजर आई सिपाही की करतूत बताया जाता है जब्तशुदा कन्टेनर के पास वालीबाल खेल का मैदान है। जहां पर बड़ी फोकस लाइट लगी हुई है। जिससे थाना परिसर स्पष्ट दिखाई देता है एवं थाना परिसर में खड़े साधन व सामान भी स्पष्ट नजर आते हैं। सूचना पर उस दिन के डयूटी ऑफिसर मदन लाल भी बैरक की छत पर आ गए तथा कन्टेनर में से डोडा पोस्त के कट्टे निकालकर थाने की बाउंड्री के पास ले जाते हुए दशरथ को देखा। जिस पर मन थानाधिकारी ओमप्रकाश उपनिरीक्षक अपने निवास स्थान से थाना परिसर में आया तथा उक्त जाब्ते को लेकर कन्टेनर की तरफ जाने लगा तो कन्टेनर की तरफ से कांस्टेबल दशरथ आता हुआ दिखाई दिया।

मौके पर पहुंचा स्टॉफ उसी समय थाने का अन्य स्टॉफ कांस्टेबल मनमोहन व संतरी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अरूण भी मौके पर आ गए। सभी मौजूदा स्टॉफ के सामने कांस्टेबल दशरथ से दीवार के पास डोडा पोस्त से भरे हुए दो कट्टों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैंने दोनों कट्टे एनडीपीएस एक्ट में जब्त माल डोडापोस्त के भरे कट्टों में से बेचने की नियत से लाकर रखे थे। पकड़े जाने के बाद की गई प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि कांस्टेबल दशरथ थाना परिसर में खड़े जब्तशुदा कंटेनर से निकालकर आधे से ज्यादा यानी 794.200 किलो डोडा पोस्त बेच चुका है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है।

ट्रक में सोलर उपकरण की आड में छिपा कर रखा था डोडा पोस्त भिनाय थाना पुलिस के तत्कालीन थानाधिकारी नाहर सिंह उप निरीक्षक ने 18 अगस्त 2023 को मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान ट्रक की तलाशी लेते हुए सोलर उपकरण की आड़ में 74 कट्टों में भरा 14​ क्विंटल 69 किलो 950 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब्तशुदा डोडा पोस्त के कट्टों को सुरक्षित रखने के लिए अवैध शराब की पेटियों के साथ जब्त कंटेनर आरजे 14 जीक्यू 3527 में रखवा रखा था। प्रकरण का पता चलने पर पुलिस ने जब्तशुदा कंटेनर के माल की जांच की तो पता चला कि उसमे 794.200 किलो डोडा पोस्त कम है। कांस्टेबल दशरथ से पूछने पर बताया कि उसने डोडा पोस्त से भरे कट्टे अलग अलग तारीख को चोरी छिपे निकालकर बेच दिए है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

मुखबिर की सूचना पर ट्रक की तलाशी ली तो फटी रह गई पुलिस की आंखे, सोलर उपकरण की आड़ में भरा था नशीले पदार्थों का जखीरा

RELATED ARTICLES