बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया स्वागत, वक्ता बोले— आपसी सहयोग से किया जाएगा बार का सर्वांगीण विकास

केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा का साफा बंधवाकर अभिनन्दन करते न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण।

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत समारोह सोमवार को बार कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 02 प्रवीण कुमार वर्मा मुख्य अतिथि एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 01 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश करोल व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग केकड़ी शुभम गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता बार के निवर्तमान अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने की।

केकड़ी: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान करते न्यायिक अधिकारी।

कार्यकारिणी का किया स्वागत शुरुआत में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने समारोह का संचालन करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का परिचय करवाया। अतिथियों ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का मार्ल्यापण व साफा बंधवाकर एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, पुस्तकालयध्यक्ष इमदाद अली, कार्यकारिणी सदस्य, रेहान नकवी, रविन्द्र मेवाड़ा, नन्दलाल बैरवा व आदिल कुरेशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बेहतरीन है आपसी सामंजस्य समारोह को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 02 प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि केकडी में बार और बैंच का सामंजस्य बेहतरीन है। इससे यहां न्याय प्राप्ति के लिए आने वाले हर व्यक्ति को सुगमता से न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा न्यायालयो में पेडेंसी खत्म करने के लिए जोन बनाए हुए है, जिसमे केकड़ी न्यायालय अव्वल है। केकड़ी के सभी न्यायालय ग्रीन जोन में है। न्यायालय की प्रक्रिया के तहत पेडेंसी खत्म करने का कार्य बार और बैंच के आपसी सामंजस्य से ही सम्भव हो पाया है।

केकड़ी: अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा।

सभी को मिलेगा पूरा मान व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि उनके कार्यकाल में हर अधिवक्ता को पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा तथा अधिवक्ताओं के हितो के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता मगनलाल लोधा, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एसएन हावा, हेमन्त जैन, सूर्यकान्त दाधीच, भूपेन्द्र सिह राठौड, मुकेश गढवाल, परवेज नकवी, मोहिन्दर जोशी, अर्जुन सिंह शक्तावत, भैरू सिंह राठौड, मुकेश गुर्जर, द्वारका प्रसाद पंचोली, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

पहले दिन लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं की सहमति से वेलफेयर फण्ड के ​तहत वकालतनामा का शुल्क 50 रुपए अतिरिक्त बढ़ाने का फैसला किया गया। इस राशि से बार एसोसिएशन के किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई घटना दुर्घटना में केजुल्टी होने पर परिजनों को एक लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा सकेगी। साथ ही आहूजा ने बताया कि बार एसोएिशन के प्रयासों से बार कांउसिल राजस्थान ने अधिवक्ता प्रणपाल सिंह के निधन पर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। वहीं अधिवक्ता रमेश मीणा के आहत होने पर 40 हजार रुपए एवं अधिवक्ता मगनलाल लोधा के आहत होने पर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।