Wednesday, March 12, 2025
Homeमनोरंजनकल्चरल फेस्ट में किया कला का प्रदर्शन, विविध प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कल्चरल फेस्ट में किया कला का प्रदर्शन, विविध प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 24 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहा तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 मंगलवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में संस्थान सचिव चंद्र प्रकाश दुबे मुख्य अतिथि एवं निदेशक मधु दुबे, एम.एल.डी. टी.टी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा, डायरेक्टर डॉ. अविनाश दुबे, प्रतिभा दुबे व आकांक्षा दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। प्रधानाचार्या संगीता कुमावत एवं सभी शिक्षकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

केकड़ी: एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में कल्चरल फेस्ट के दौरान कला का प्रदर्शन करते बच्चे।

विजेताओं को किया पुरस्कृत आयोजन के दौरान सैफ्रॉन, व्हाइट व ग्रीन हाउस के छात्र छात्राओं ने विभिन्न गेम्स स्टॉल एवं आर्ट एक्सिबिशन की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने तीनों दिन में आयोजित गेम्स व विविध गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रगति जोशी, निकिता पारीक, शैतान बैरवा व रामराज कुम्हार ने किया।

RELATED ARTICLES