Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीतिभाजपा की महिला पार्षद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा,...

भाजपा की महिला पार्षद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, विकास कार्यों में लगाया भेदभाव का आरोप

केकड़ी, 30 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर परिषद में वार्ड संख्या 17 से भाजपा पार्षद पूजा व्यास ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधायक शत्रुघ्न गौतम को लिखे पत्र में बताया कि वार्डवासियों ने जब से मुझे पार्षद चुना है, तब से लेकर आज दिवस तक शासन प्रशासन व नेता प्रतिपक्ष को वार्ड की क्षतिग्रस्त नालियों के सन्दर्भ में कई बार फोन व व्यक्तिगत तथा पत्र लिखकर अवगत करवाया। लेकिन आज दिवस तक वार्ड में नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया गया।

सुनवाई नहीं कर रही सरकार वर्तमान एक वर्ष से विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। फिर भी वार्ड की मूलभूत परेशानियों को दूर करने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं होने से मैं बेहद दुखी हूं। क्योंकि जिस कार्य के लिए लोगों ने मुझे चुनकर नगर परिषद भेजा है, वही कार्य वर्तमान सरकार द्वारा नहीं कराया जा रहा है। जिससे मेरी छवि खराब हो रही है। इसे आहत होकर मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं।

RELATED ARTICLES