केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बघेरा तिराहे स्थित एक किराना की दूकान से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर घी, काजू, बादाम व नगदी सहित हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना शनिवार रात की है। घटना शनिवार रात की है। इस संबंध में पीड़ित दुकान मालिक रुगाराम निवासी खारड़िया मकराना ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।

क्या है मामला जानकारी के अनुसार जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बघेरा तिराहे पर स्थित सालासर किराणा स्टोर में अज्ञात चोरों ने वारदात अंजाम दी है। अज्ञात चोरों ने दूकान के पीछे से पक्की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात अंजाम दी। अज्ञात चोर दूकान में सरस घी की 6 पेटी, 10 पीपा तेल, 32 किलो चाय, 20 किलो काजू, बादाम व किसमिस, 32 बीड़ी पैकेट, 2 नग साबुन व खजूर, चीनी, गुड़ कार्टून, 4 पैकेट मसाला व गल्ले में रखी करीब 54 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए।

बिखरा हुआ था दुकान का सामान चोरी का पता रविवार सुबह चला। जब दूकान मालिक दुकान पर पहुंचा। दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ था वहीं दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई थी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। पीड़ित ने सिटी पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।