केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली (सैनी) समाज के तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल 2025 आखातीज को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कल्याण बागवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने बताया कि आपसी विचार विमर्श के बाद 101 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

मुख्य कार्यकारिणी का किया गठन बैठक में मुख्य कार्यकारिणी का गठन करते रामचन्द्र अरेडिया को संरक्षक, गणेश कच्छावा को अध्यक्ष, शोभाराम करोड़ीवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतनलाल अरेडिया को सचिव, बिरदीचन्द बागवाल को कोषाध्यक्ष, बद्रीलाल बाथरा को संयोजक, रामधन करोड़ीवाल (पार्षद) को संगठन मंत्री, बाबूलाल सुईवाल को प्रचार मंत्री एवं पप्पूलाल अजमेरा को जोड़ा चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

ये रहे मौजूद बैठक में कन्हैया लाल मौर्या, लादूराम खरोलिया, रतनलाल भभीवाल, सुखलाल, नंदलाल, भेरूलाल मावर, धनराज करोड़ीवाल, रतन लाल लंबरदार, हेमराज अरेडिया, ओमप्रकाश अजमेरा, ओमप्रकाश गुड़गांवा, बालूराम करोड़ीवाल, धर्मीचन्द, प्रहलाद झाड़ोलिया, रामनिवास करोड़ीवाल, सहित समाज के अनेक जने मौजूद रहे।