Thursday, March 13, 2025
Homeविधिक सेवाजिला बचाओ आन्दोलन के समर्थन में आया विश्व हिन्दू परिषद, पत्र सौंपकर...

जिला बचाओ आन्दोलन के समर्थन में आया विश्व हिन्दू परिषद, पत्र सौंपकर हरसंभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त

केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन के तत्वावधान में गत 2 जनवरी को शुरु हुआ जिला बचाओ आन्दोलन लगातार जारी है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरने में पहुंचकर आन्दोलन को अपना समर्थन दिया तथा लिखित पत्र सौंपकर हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। धरने को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय ने कहा कि केकड़ी जैसे बड़े और सक्षम क्षेत्र को जिला विहीन करना सरकार का गलत और अविवेकपूर्ण फैसला है।

कमजोर हुई विकास की रफ्तार विजयवर्गीय ने कहा कि जिला हटने से केकड़ी की जनता को काफी नुकसान हुआ है तथा क्षेत्र के विकास की रफ्तार कमजोर हुई है। जिला हटने के परिणामस्वरूप केकड़ी का विकास पचास साल पीछे चला जाएगा और इसका सीधा नुकसान केकड़ी की जनता को होगा। उन्होंने कहा कि जनता के हितों और भावनाओं को देखते हुए सरकार को अतिशीघ्र केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देना चाहिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के पृथ्वीराज जीनगर, राजेन्द्र फतेहपुरिया, सीताराम साहू, ऋषिराज चौधरी, अनुराग शर्मा, रामावतार चौधरी, दीपक जैन, अजय शर्मा, सूरज गहलोत, जगदीश प्रसाद शर्मा एवं बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा, दशरथ सिंह कान्दलोत, सलीम गौरी, रविशंकर पंवार, मुकेश शर्मा, मुरलीधर शर्मा, रोडूमल सोलंकी, विजेन्द्र पाराशर, अशोक पालीवाल, शिवराज गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह देवड़ा, भावेश जैन, रोहिन्द्र मेवाड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES