केकड़ी, 7 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पिछले 10 माह से फरार चल रहे चार ईनामी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि गत वर्ष 9 दिसम्बर को थाने के कांस्टेबल छोटूराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह स्थायी वारंटी रामसिंह पुत्र भंवर सिंह एवं करण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी लसाड़िया को अदालती नोटिस तामील करवाने के लिए लसाड़िया गया हुआ था। रामसिंह के घर के बाहर एक व्यक्ति मिला, जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामसिंह पुत्र भंवर सिंह बताया।
राजकार्य में पहुंचाई बाधा कांस्टेबल ने रामसिंह को बताया कि वह कई थानों में स्थायी वारंटी है, इसके बाद वह उसे लेकर रवाना होने लगा। इसी दौरान रतन सिंह पुत्र बालसिंह, प्रताप सिंह पुत्र रामसिंह, भगवान सिंह पुत्र अमरसिंह एवं एक अन्य लड़के व दो लड़कियों ने रास्ता रोककर कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की की तथा स्थायी वारंटी रामसिंह को छुड़वा लिया। इसके बाद रामसिंह ने अन्दर से तलवार लाकर मारकाट करने की एलानियां धमकियां दी तथा कांस्टेबल को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने रामसिंह, रतन सिंह, प्रताप सिंह एवं भगवान सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

विशेष टीम का किया गठन घटना के बाद चारों आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2—2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने रामसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 54 वर्ष निवासी लसाड़िया, रतन सिंह पुत्र बाल सिंह जाति राजपूत, उम्र 56 वर्ष निवासी लसाड़िया, प्रतापसिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी लसाड़िया एवं भगवान सिंह पुत्र अमर सिंह जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी लसाड़िया को जूनियां के समीप गिरफ्तार कर लिया। टीम में ये है शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी अयूब खान, वृत कार्यालय के रीडर एवं एएसआई रामसिंह, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, वृत कार्यालय के कांस्टेबल जीवराज व सांवरलाल एवं सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल शुभकरण, मुकेश कुमार व शिवचरण शामिल है।