Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सादूसरों के जीवन को बचाना है, 'रक्तदान' जैसे महादान को अपनाना है...

दूसरों के जीवन को बचाना है, ‘रक्तदान’ जैसे महादान को अपनाना है…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सिंधी समाज के तत्वावधान में बुधवार को अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष एवं चेटीचण्ड के अवसर पर बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिंधी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष पंकज होतचन्दानी ने बताया कि शिविर में 130 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की टीमों द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। शिविर में बलराज मेहरचंदानी, शंकर दास होतचंदानी, भगवान दास भगतानी, रतनदास रंगवानी, चेतन भगतानी, रवि आसवानी, वासु कोरानी, देवेंद्र कोरानी, अशोक रंगवानी, अशोक कोडवानी, गोलू अडवाणी, आशीष वासवानी समेत समाज के कई सदस्यों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES