Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिविधायक शत्रुघ्न गौतम ने सुप्रसिद्ध स्वस्ति धाम जैन मंदिर का किया दौरा,...

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सुप्रसिद्ध स्वस्ति धाम जैन मंदिर का किया दौरा, मुख्यमंत्री से की करोड़ों की चोरी का खुलासा करने की मांग

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जहाजपुर के पास स्थित सुप्रसिद्ध स्वस्ति धाम जैन मंदिर में 22 मई की रात को हुई करोड़ों की चोरी की वारदात के बाद रविवार को केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्वस्ति भूषण माताजी से भेंट कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। विधायक गौतम ने मौके से ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को घटना से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मंदिर की प्रतिष्ठा और श्रद्धालुओं की भावना की रक्षा की जाए।

क्या है मामला: गत 22 मई की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच चोरों ने मंदिर के मुख्य गर्भगृह में सेंध लगाकर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, धार्मिक सामग्री और अष्टधातु कछुआ चुरा लिया था। सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे खुले मिले और भगवान की प्रतिमा पर लगा आभामंडल व अन्य जेवरात गायब थे। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधिकारियों से की चर्चा: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मंदिर परिसर में पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पारीक व थाना प्रभारी राजकुमार नायक से मुलाकात कर मामले की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जांच में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधायक के साथ इस दौरान पूर्व पार्षद सुरेंद्र जोशी व जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य धनेश जैन भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES