Sunday, November 16, 2025
Homeखेलकूदसांकरिया की टीम ने सॉफ्टबॉल में लहराया जीत का परचम, लगातार दूसरी...

सांकरिया की टीम ने सॉफ्टबॉल में लहराया जीत का परचम, लगातार दूसरी बार जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

केकड़ी, 10 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पीएम श्री विद्यालय सांकरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोयला में 4 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक किया गया था, जिसमें सांकरिया की टीम ने मेजबान विद्यालय गोयला को फाइनल में हराकर यह गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्रपति अवार्ड विजेता शक्ति सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सरपंच रामदेव गुर्जर व ओम सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि सां​करिया की टीम पिछले वर्ष भी प्रतियोगिता में विजेता रही थी।

विजेता टीम का किया स्वागत: पीएम श्री विद्यालय सांकरिया की टीम ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट खेल भावना व कौशल का प्रदर्शन किया। टीम की जीत में प्रशिक्षक जोरावर सिंह गौड़ व टीम प्रभारी हंसराज बलाई का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता बन कर जब टीम वापस अपने गांव सांकरिया लौटी, तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों व विद्या​र्थियों ने विजयी टीम का अभिनंदन किया। टीम प्रशिक्षक जोरावर सिंह गौड़ ने बताया कि यह जीत न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय व गांव के लिए गर्व का क्षण है। यह सफलता दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES