Saturday, November 15, 2025
Homeचिकित्सामानवता की मिसाल: बिजयनगर व केकड़ी के दो मरीजों के लिए चार...

मानवता की मिसाल: बिजयनगर व केकड़ी के दो मरीजों के लिए चार युवाओं ने किया त्वरित रक्तदान

केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के सक्रिय सदस्यों ने बुधवार को त्वरित सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी व राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर में भर्ती दो जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की है। ग्रुप के सचिव आशिफ मोहम्मद बागवान को सूचना मिली कि बिजयनगर में भर्ती एक मरीज के लिए दो यूनिट एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में भर्ती मरीज के लिए एक यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता है। सूचना मिलते ही बागवान ने तुरंत अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को सूचित किया।

इन्होंने किया रक्तदान: सूचना मिलते ही ग्रुप के समर्पित कार्यकर्ता पुखराज वैष्णव, ललित गर्ग, आशीष गौतम व गोपाल गर्ग ने बिना समय गंवाए जिला अस्पताल पहुंच कर कुल चार यूनिट रक्तदान किया। बागवान ने बताया कि पुखराज वैष्णव ने 10वीं, आशीष गौतम ने 11वीं एवं ललित गर्ग ने 12वीं तथा गोपाल गर्ग ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया है। रक्तदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर रोगियों के परिजनों ने रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा एवं चारों रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा उनकी अतुलनीय सेवा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES