Tuesday, April 22, 2025
Homeक्राइम न्यूजमंदिर दर्शन के लिए घर से निकले सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी की नाडी...

मंदिर दर्शन के लिए घर से निकले सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी की नाडी में डूबने से मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव

केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित नाडी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक गुरुवार को मंदिर दर्शन के लिए घर से रवाना हुए। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजन ने उनकी तलाश शुरू की।

मृतक शैतान सिंह (फाइल फोटो)

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा हाल हरिओम कॉलोनी, केकड़ी निवासी शैतान सिंह (70) पुत्र हिंगलाज दान सिंह जाति चारण गुरुवार को सुबह ब्यावर रोड स्थित केकड़ाधीश बालाजी के दर्शन करने के लिए घर से निकले, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे। परिजन ने उनकी आसपास सहित हर संभव स्थानों पर तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज में उनके ब्यावर रोड की तरफ जाने की पुष्टि हुई।

नाडी में मिला शव शुक्रवार सुबह तलाशी के दौरान शैतान सिंह का शव ब्यावर रोड स्थित नाडी में तैरता हुआ मिला। सूचना पर सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा एवं एसआई बनवारी लाल मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा कर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र विजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES