केकड़ी, 15 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केकड़ी इकाई ने महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर तुलसी के पौधे वितरित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला संयोजक अभिलेख व्यास ने बताया कि बिरसा मुंडा को तुलसी के पौधे बहुत प्रिय थे। उन्होंने अंग्रेजी जमींदारी व्यवस्था के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

यहां बांटे पौधे: नगर मंत्री प्रवीण सिंह के अनुसार परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व शहर थाना पुलिस समेत विभिन्न प्रमुख स्थानों पर कुल 51 पौधे वितरित किए। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक ललित मेवाड़ा, कीर्तिवर्धन सिंह, खुशीराम प्रजापत सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

