Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने फेल किया नशे के सौदागरों का प्लान: धान की आड़...

पुलिस ने फेल किया नशे के सौदागरों का प्लान: धान की आड़ में भरा 75 लाख रुपए मूल्य का 485 किलो डोडा पोस्त व वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

केकड़ी, 18 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर एवं केकड़ी सदर थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को सावर मार्ग पर पारा के समीप 485 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब तस्कर धान (चावल) के कट्टों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा था। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर व शहर थाना पुलिस ने सावर मार्ग पर पारा से गुलगांव के रास्ते में अपाणी होटल के समीप एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को पिकअप में ऊपर की तरफ धान के 32 कट्टे भरे हुए मिले, जो यह दिखाने के लिए थे कि वाहन में सिर्फ अनाज है। जबकि इन धान के कट्टों के नीचे छिपाकर रखे गए 24 कट्टों में अवैध रूप से 485.77 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपए है।

बोराड़ा में होनी थी डिलेवरी: पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन चालक कालू रेबारी पुत्र फत्ता रेबारी निवासी प्रेमपुरा, देओपुरा थाना जावदा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया तथा डोडा पोस्त व पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह डोडा पोस्त चित्तौड़गढ़ में भरवाया गया था तथा इसे केकड़ी के बोराड़ा के पास खाली किया जाना था। बताया जाता है कि डोडा पोस्त से भरे पिकअप वाहन को दो मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य व्यक्ति एस्कोर्ट कर रहे थे। हालांकि पुलिस को देखते ही वे दोनों मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनकी तलाश में भी टीमें लगा दी है।

केस दर्ज, जांच शुरू: सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार चालक के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के जिम्मे की गई है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल राजेश, हैड कांस्टेबल छोटूलाल, कांस्टेबल केदार सिंह, विजय सिंह, रंगलाल एवं शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल रामराज सामरिया (विशेष योगदान), पंकज लक्षकार (विशेष योगदान), राकेश, महेन्द्र, दिनेश, विवेक व नीरज कुमार एवं सराना थाना पुलिस के कांस्टेबल सरदार टांक (विशेष योगदान) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES