Sunday, December 21, 2025
Homeशिक्षाएमएलडी महाविद्यालय में 'ऑपरेशन सिंदूर' नाटक ने बांधा समां, संगीत प्रतियोगिताओं में...

एमएलडी महाविद्यालय में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाटक ने बांधा समां, संगीत प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा

केकड़ी, 10 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे 6 दिवसीय समाजपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा शिविर के तृतीय दिवस बुधवार को संगीत व नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा एवं आचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने किया। एकल गान में सावित्रीबाई सदन व गार्गी सदन (संयुक्त) ने प्रथम, आनंदीबाई सदन ने द्वितीय व अहिल्याबाई सदन ने तृतीय, युगल गान में रानी लक्ष्मीबाई सदन ने प्रथम, शिव शक्ति सदन ने द्वितीय व लता मंगेशकर सदन ने तृतीय एवं सामूहिक गान में मदर टेरेसा सदन ने प्रथम, आनंदीबाई सदन ने द्वितीय व प्रियदर्शनी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऑपरेशन सिंदूरनाटक की प्रस्तुति: द्वितीय सत्र में ऑपरेशन सिंदूरनाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। यह नाटक पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा मारे गए विवाहित पुरुषों की घटना पर आधारित था, जिसे सिंदूर का बदला खूनकी भावना से प्रस्तुत किया गया। नाटक प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले सदन ने प्रथम स्थान, आनंदीबाई सदन ने द्वितीय स्थान व लता मंगेशकर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन प्रियदर्शनी सदन से मीनाक्षी कीर, किरण चौहान व रेणुका यादव ने किया।

इन्होंने किया सहयोग: द्वितीय सत्र का संचालन कल्पना चावला सदन से जागृति शर्मा व पूजा कुमावत ने किया। महाविद्यालय की छात्राध्यापिका संजू कुमावत ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर व्याख्याता भागचन्द विजय, महावीर वर्मा, सोनू खटीक, रामप्रसाद साहू, रामलाल खटीक, विनोद कुमार लौहार, रामलाल सैनी, कमलेश शर्मा, निर्मला वैष्णव, सीमा लोहार, रजनी चैहान, रेखा कवंर, साकेत बाकलीवाल, प्रिया जैन, दीपक भारती, दीपक शर्मा, जीवराज खारोल सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES