केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका की साधारण सभा 23 जून को दोपहर 3 बजे पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में होगी। सूत्रों की माने तो बैठक हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। जहां सत्ता पक्ष सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित करवाने के मूड में है। वहीं विपक्ष एजेन्डे में शामिल कई बिन्दुओं पर विरोध की रणनीति तैयार कर रहा है। बताया जाता है कि सत्ता पक्ष के कुछ पार्षद भी एजेन्डे में शामिल प्रस्तावों का विरोध कर रहे है। लेकिन इस बात की संभावना नगण्य है कि वे साधारण सभा के दौरान कुछ भी खुलकर बोल सके। फिलहाल पक्ष विपक्ष के पार्षदों में बैठक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो चुका है।
इन प्रस्तावों पर होनी है चर्चा अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि बैठक में नगर पालिका के मृत आश्रित कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति पर विचार, सफाई कर्मचारियों के स्थायीकरण पर विचार, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य शहरी प्रोजेक्ट की जानकारी एवं अवलोकन के लिए पालिका मण्डल के सदस्यों के भ्रमण अथवा पर्यवेक्षण पर विचार, नगर पालिका की विभिन्न योजना एवं बिखरे भूखण्डों की नीलामी पर विचार, विकास कार्यों की स्वीकृति व अनुमोदन पर विचार, ऑडिट प्रतिवेदनों में सक्षम स्वीकृति के लिए गठित आक्षेपों पर विचार, पालिका कर्मचारियों एवं पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन पर विचार, स्ट्रीट लाइट क्रय करने की स्वीकृति पर विचार, नगर पालिका क्षेत्र के चौराहों व तिराहों का नामकरण एवं सर्किल निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार, शहरी क्षेत्र में विज्ञापन शुल्क निर्धारण के लिए उपविधियों के निर्माण पर विचार, पालिका के सामुदायिक भवनों व स्थानों का सार्वजनिक उपयोग करने के लिए शुल्क निर्धारण करने पर विचार एवं भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे।