केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताती है, शक्ति का अपमान करती है। भगवान राम को काल्पनिक बताने एवं महिला रूपी शक्ति का अपमान करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने का समय आ गया है। वे यहां राजपुरा रोड स्थित नीलम मैरिज गार्डन में भाजपा के मातृ शक्ति सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी।
केन्द्र ने किए कई बड़े कार्य डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है। सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राष्ट्र को आगे ले जाने का कार्य किया है। मोदीजी ने भारत को वर्ष 2047 तक राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। यह तभी संभव होगा, जब उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलेगा। नसीराबाद—देवली मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की बात पर दिया कुमारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के बड़े नेताओं से इस संबंध में बात हुई है। इस संबंध में जल्दी ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
विकास की झड़ी लगाने के लिए किया आश्वस्त डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग का कार्य भी उन्हीं के पास है। आगामी दिनो में उनके मंत्रालय से संबंधित कई बड़े कार्य केकड़ी क्षेत्र में होने है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण वे किसी तरह की घोषणा तो नहीं कर सकती है। लेकिन वे आश्वस्त कर सकती है कि विधायक महोदय जो भी कार्य बताएंगे, वे सभी पहली प्राथमिकता से पूरे होंगे।
भारी बहुमत से जीतेगी भाजपा सभा को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि यह केकड़ी है, यहां अच्छे अच्छे की हेकड़ी निकल जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा राजस्थान की सभी 25 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी। चुनाव से पहले भाजपा अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस में अभी भी हडकंप मचा हुआ है। शुरुआत में गौतम ने दिया कुमारी का 21 किलो फूलों की माला पहनाकर, शोल ओढ़ाकर, बुके एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया। संचालन मण्डल महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल धोबी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र सिंह, देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, देहात जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, भाजपा महिला मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर, जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, मण्डल अध्यक्ष अनिता राठी, आशाकंवर राठौड़ समेत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सातों मण्डल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।