Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनपालिका कर्मचारियों ने जताया आक्रोश, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को...

पालिका कर्मचारियों ने जताया आक्रोश, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुष्कर नगर पालिका के कर्मचारियों व अधिकारियों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट करने के मामले राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन उपशाखा केकड़ी की ओर से सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया। फेडरेशन अध्यक्ष रामगोपाल डांगा एवं महामंत्री शब्बीर अहमद ने ज्ञापन में बताया कि गत 17 जून को नगरपालिका पुष्कर के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राजकार्य के दौरान मारपीट की गई तथा उनके गाली-गलौच की गई। उक्त घटना से राजस्थान की सभी नगर पालिका के कर्मचारियों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि दोषियों को तीन दिन में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए। अन्य​था राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के साथ-साथ नगरपालिका केकड़ी फेडरेशन शाखा द्वारा भी कार्य का बहिष्कार कर उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक रजनीश चैधरी, राज. नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़, शशिकांत दाधीच, फायरमेन रविन्द्र प्रकाश पाराशर, मईनुद्दीन शेख, सफाई जमादार अशोक कुमार, कार्यवाहक सफाई जमादार आशीष खेराल, हुक्मीचंद, महेन्द्र परिहार एवं महिला—पुरुष सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES