Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजजमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, पहले खेत में फिर अस्पताल में की...

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, पहले खेत में फिर अस्पताल में की मारपीट, सरकारी सम्पति को भी पहुंचाया नुकसान

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट खेतों से होते हुए अस्पताल तक पहुंच गई। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेन्द्र पारीक एवं अन्य के मध्य खेत के सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा है। रूपेन्द्र का आरोप है कि सीमांकन का दावा उपखण्ड कार्यालय में विचाराधीन होने के बावजूद खेत का पड़ौसी कैलाश जाट गैर कानूनी तरीके से उसके क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण करने पर आमादा है। शुक्रवार को कैलाश एवं उसके पुत्र राकेश ने बिना सीमांकन उसके खेत में 10—15 फीट अंदर की तरफ तारबंदी करने व खंभे लगाने का कार्य शुरु कर दिया है।

केकड़ी: अस्पताल में मारपीट की घटना के दौरान सरकारी सम्पति में की गई तोड़फोड़।

अस्पताल में मचा हडकम्प शनिवार को रूपेन्द्र ने तारबंदी से रोकने के लिए कहा तो कैलाश के प​रिवार के युवकों ने खेत संभालने वाले राजाराम माली, नन्दलाल माली, राधेश्याम माली व उनकी मां गंगादेवी के साथ मारपीट की। मारपीट में राजाराम व नन्दलाल को गंभीर चोटें आई। वहां कार्य कर रहे अन्य लोगों ने घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के दौरान अस्पताल की आपातकालीन इकाई में जबरन घुसे 5—7 युवकों ने एक बार फिर से चारों के साथ जमकर मारपीट की तथा अस्पताल के सामानों में तोड़फोड़ की। चिकित्साक​र्मी कुछ समझते इससे पहले ही आरोपी मौके से भाग छूटे। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में हडकम्प मच गया। इलाज कराने आए रो​गी इधर उधर भागते नजर आए।

केकड़ी: अस्पताल में मारपीट की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते पुलिसकर्मी।

खंगाले सीसीटीवी फुटेज सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में 4—5 युवकों की गतिविधियां साफ नजर आ रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार आपातकालीन इकाई में मारपीट करने वाले युवकों ने वहां रखे सामानों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया तथा तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पति का नुकसान पहुंचाया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। वहीं पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी की ओर से भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दी जा रही है। पुलिस के अनुसार अस्पताल में हमला करने आए 4—5 युवकों की पहचान हो चुकी है।

RELATED ARTICLES