केकड़ी, 3 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर ट्रक—कार भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल युवक की अजमेर में उपचार के दौरान मौत होने के साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल अजमेर रोड केकड़ी निवासी अभिजीत कानावत ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभिजीत की मौत का समाचार मिलते ही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस के अनुसार अभिजीत का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
क्या है मामला सावर मार्ग पर कोहड़ा के समीप गुरुवार को कार ट्रक भिडंत में अजमेरी गेट केकड़ी निवासी हार्दिक अग्रवाल पुत्र अरविन्द अग्रवाल, अजमेर रोड निवासी अभिजीत कानावत पुत्र हेमराज कानावत, अजमेर रोड निवासी सार्थक जैन पुत्र महेन्द्र जैन एवं जालिया हाल केकड़ी निवासी आदित्य सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह राठौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हार्दिक अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया तथा अभिजीत को गंभीर अवस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। अभिजीत की अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों का केकड़ी में उपचार जारी है।
संबंधित समाचार पढ़िए…
कार—ट्रक भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत, तीन अन्य घायल, एक अजमेर रैफर, दो का उपचार जारी