Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनतहसीलदार की कार्यशैली से पटवारियों में रोष, कार्यमुक्त करने की मांग

तहसीलदार की कार्यशैली से पटवारियों में रोष, कार्यमुक्त करने की मांग

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क):  राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में जिला कलक्टर के ​नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर ब्यावर तहसीलदार की कार्यशैली के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञापन में बताया कि ब्यावर तहसील में कार्यव्यस्था के तहत नियुक्त तहसीलदार बेणीप्रसाद सरगरा द्वारा आमजन का कोई भी कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव आमजन एवं पटवारियों के आपसी सामन्जस्य पर पड़ रहा है। ऐसे में तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए। अन्यथा 29 जून से अजमेर जिले के समस्त पटवारी व कानूनगो अनिश्चितकालीन धरना शुरु करेंगे। इस मौके पर बाबूलाल मीणा, भूपेन्द्र तोलम्बिया, हंसराज धाकड़ समेत कई पटवारी व भू—अभिलेख निरीक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES