केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मिलेनियम वॉलीबॉल क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हो गई। उद्घाटन समारोह में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता एस एन न्याती ने की। समारोह की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष कैलाश गौड़, संरक्षक बीरबल सिंह जानू, सचिव अमित दाधीच, कोषाध्यक्ष भारत भूषण दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश आचार्य आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन से स्वागत किया।
वक्ताओं ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाह रोडू चौधरी, भागचंद चौधरी, चंद्र प्रकाश दुबे, एसएन न्याति, सुरेश डसाणियां, ओमप्रकाश मेवाड़ा व रामराज शर्मा का क्लब सदस्य आनंद सोमानी, सुनील पंजाबी, सुनील पाराशर, जाकिर हुसैन, नरेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, गणेश पारीक, छोटू लाल, रामधन जाट, श्याम कुमार सेन, बनवारी वैष्णव, हनुमान टेलर व कमल हाड़ा ने माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला बिजयनगर एवं जालिया द्वितीय के बीच खेला गया, जिसमें बिजयनगर विजेता रही। वहीं दूसरा मुकाबला शाहपुरा एवं श्री सीमेंट ब्यावर के मध्य खेला गया, जिसमें श्री सीमेंट ब्यावर विजेता रही।