Wednesday, October 15, 2025
Homeशिक्षाजगाई स्वच्छता की अलख, सार्वजनिक पार्क में किया श्रमदान

जगाई स्वच्छता की अलख, सार्वजनिक पार्क में किया श्रमदान

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी द्वारा संगठन के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को छात्र नेता नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक की थैलियां, पान मसाले एवं गुटखे के खाली पाउच व पानी की डिस्पोजेबल बोतलों को इकट्ठा कर उनका निस्तारण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्क में भ्रमण करने आए शहरवासियों एवं बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव, पूर्व जिला सह संयोजक सीताराम सैनी, छात्र नेता अमरजीत नागर, सीपी कुमावत, पवन कुमार धाकड़, प्रशान्त पारीक, आशुतोष सिंह चारण, महेंद्र दायमा, देवराज गुर्जर, महावीर सैनी, विकास कुमावत एवं रूपचंद खटीक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES