केकड़ी, 3 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बोहरा कॉलोनी स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। समाज अध्यक्ष अमरचंद चोरूका व मंत्री भागचंद जैन ने बताया कि सुबह पंडित रतनलाल जैन नासिरदा के मार्गदर्शन में जिनाभिषेक, शांतिधारा, दैनिक पूजन व विधान का आयोजन किया गया। जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने विधान मण्डल पर श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए। विनोद जैन हिंगोनिया ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। प्रवक्ता रमेश बंसल व पारस जैन ने बताया कि सांयकाल संगीतमय आरती व शास्त्र सभा एवं महिला मंडल के तत्वावधान में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
