Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजजहरीला दाना डालकर मोर एवं अन्य पक्षियों का किया शिकार, वन विभाग...

जहरीला दाना डालकर मोर एवं अन्य पक्षियों का किया शिकार, वन विभाग की टीम ने एक शिकारी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जहरीला दाना डालकर पक्षियों का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से एक मादा मृत मोर, एक मृत ​चुहिया एवं 8 विभिन्न प्रजातियों के मृत पक्षी एवं जहरीला दाना बरामद किया है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कर जांच के लिए विसरा फोरेंसिक लैब भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि बघेरा के समीपवर्ती हरिरामपुरा में जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले कुछ लोग सक्रिय है।

टीम ने किया मौका मुआयना सूचना पर वनपाल पूनम चौधरी, सहायक वनपाल महावीर गुर्जर, वनरक्षक सीताराम कुम्हार व होमगार्ड जवान रामस्वरूप कुम्हार एवं कई ग्रामीण हरिरामपुरा में नाथूलाल बागरिया पुत्र घीसालाल बागरिया की झौंपड़ी में पहुंचे। यहां झौंपड़ी के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मौका मुआयना एवं पूछताछ में पता चला कि नाथूलाल ने जहरीला दाना डालकर मोर एवं अन्य पशु पक्षियों का शिकार किया है। मौका स्थल पर टीम ने एक मृत मोर, एक मृत चुहिया व 8 विभिन्न प्रजाति के पक्षी एवं जहरीला दाना बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दीवार पर ताजा छिड़के हुए पाउडर का सैंपल भी लिया है।

फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से होगी मौत के कारणों की पुष्टि टीम ने मृत पशु पक्षियों को केकड़ी स्थित वनपाल चौकी लाकर पशु चिकित्सा विभाग के सुपुर्द कर दिया। यहां केकड़ी के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पारीक एवं सावर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल जांगिड़ ने मृत मोर एवं अन्य पक्षियों का पोस्टमार्टम किया। टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए सभी मृत पशु पक्षियों के विसरा एकत्रित किए है। पोस्टमार्टम के बाद मृत मोर एवं अन्य पक्षियों के शव को जमीन में दफना दिया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित पारीक ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारण का पता फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से चलेगा।

RELATED ARTICLES