Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाशिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता

केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डग जिला झालावाड़ से आए गोविन्द नारायण शर्मा ने सोमवार को केकड़ी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसी के साथ राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर कार्य करना, कोविड के कारण अध्ययन से बाधित हुए बच्चों की सहायता करना तथा विभागीय आदेशों की पालना सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद खाण्डल विप्र समाज केकड़ी की ओर से शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर समाज के ओमप्रकाश चोटिया, कैलाश चन्द बढारढ़ा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद चोटिया, कैलाश चन्द शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, गंगाधर शर्मा, रामचरण शास्त्री, राधेश्याम काछवाल, अखिल शर्मा, महेन्द्र शर्मा समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES