Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक मालिक की सजगता से बाइक चोरी का प्रयास हुआ विफल

बाइक मालिक की सजगता से बाइक चोरी का प्रयास हुआ विफल

केकड़ी। यहां बस स्टेण्ड के समीप स्थित पेट्रोल पंप चौराहे पर बाइक मालिक की सजगता से बाइक चोरी का प्रयास विफल हो गया। चोरी की घटना में नाकाम रहने के बाद आरोपी मौके से भाग छूटा। जिसे जागरूक लोगों की मदद से पुलिस ने पटेल मैदान पर दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा हाल चन्द्रप्रभु नगर अजमेर रोड केकड़ी निवासी चन्द्रप्रकाश सुवालका बस में रहे अपने रिश्तेदारों को लेने आए बस स्टैण्ड आया हुआ था। पेट्रोल पंप के समीप बाइक खड़ी कर वह परिजन का सामान उतरवाने लगा।

इसी दौरान मौका देख कर एक युवक बाइक को स्टार्ट कर वहां से ले जाने लगा। बाइक स्टार्ट होने का पता चलते ही सुवालका के कान खड़े हो गए। उन्होंने बाइक लेकर भाग रहे युवक को झपट्टा मारकर रोकने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी युवक बाइक को छोड़कर थाने की तरफ भाग छूटा। सुवालका ने आरोपी का पीछा करना शुरु कर दिया और थाने के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई। वहां मौजूद कान्स्टेबल शुभकरण व दिनेश मीणा एवं मेवाड़ भील कोर के जवान दिलखुश ने आरोपी का पीछा किया तथा जागरूक युवाओं की सहायता से आरोपी को पटेल मैदान में दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी अपना नाम रामधन नायक निवासी रघुनाथपुरा बता रहा है। फिलहाल केकड़ी शहर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES