केकड़ी, 6 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में रविवार को रामनवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राठौर तेलियान समाज बड़ा धड़ा की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीनबत्ती चौराहा स्थित तेलियान मंदिर में आयोजित रामजन्म उत्सव रहा, जिसे धूमधाम से मनाया गया। इसके पश्चात एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ तेलियान मंदिर से हुआ। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों – अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, अस्पताल मार्ग और तीनबत्ती चौराहा से गुजरती हुई वापस मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी भगवान राम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा हमारी सांस्कृतिक परंपरा, धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से रामायण से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा बढ़ाने का आह्वान किया।

भक्तिमय माहौल में निकाली शोभायात्रा बैंड-बाजों की मधुर धुन और भगवान श्रीराम के जयकारों से शोभायात्रा का माहौल भक्तिमय बना रहा। शोभायात्रा में सजी हुई घोड़ी की बग्गी पर विराजमान राम दरबार की मनमोहक झांकी विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही थी। युवा ढोल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। इस शोभायात्रा की एक खास बात यह भी रही कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव वर-वधु भी इसमें शामिल हुए, जिससे शोभायात्रा की शोभा और बढ़ गई। शोभायात्रा के समापन के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन राठौर तेलियान समाज बड़ा धड़ा के अध्यक्ष नौरतमल मंगलूण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित कुल पांच जोड़े पवित्र बंधन में बंधे। शुभ मुहूर्त में पंडित राधाशरण शर्मा के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फेरों की विधि संपन्न करवाई। प्रधान कुंड पर बैठने का सौभाग्य पप्पू जेतवाल-गीता जेतवाल ने प्राप्त किया। फेरों की रस्म से पहले सभी जोड़ों की सामूहिक तोरण की रस्म अदा की गई। इसके उपरांत नवविवाहित जोड़ों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कुरीतियां दूर करने में मिलती है मदद समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने राठौर तेलियान समाज के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन समाज के लोगों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं और दूरियों को मिटाने में सहायक होते हैं। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे उनके नए जीवन की शुरुआत सुखमय हो सके। रामनवमी के इस पावन अवसर पर राठौर तेलियान समाज के इस सफल आयोजन ने सामाजिक समरसता और धार्मिक उत्साह का सुंदर परिचय दिया।

ये रहे मौजूद मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल ने बताया कि शोभायात्रा में सरंक्षक छीतर मल जेतवाल, अध्यक्ष नौरतमल मंगलुंडिया, मंत्री गोपाल लाल जेतवाल, कोषाध्यक्ष चांदमल राबडिया, वरिष्ठजन मदनलाल जेतवाल, सांवरा गुलानिया, मोहन लाल बाथरा, रमेश आसरवा, किशनलाल मंगलुंडिया, प्रहलाद जेतवाल, बजरंग लाल गेरोटिया, बाबूलाल पंडियार, कन्हैयालाल गेरोटिया, रामस्वरूप जेतवाल, नवयुवक मंडल के भैरुलाल साहू, सीताराम सिनोतिया, महावीर साहू, कन्हैया लाल जेतवाल, पार्षद सुरेश साहू, सत्यनारायण जेतवाल, राजेंद्र साहू, गिरधारी गुलानिया, मुकेश जेतवाल, हनुमान बाथरा, आसाराम जेतवाल, पिंटू आसरवा, भगवान मेहरानियां, शैतान आसरवा सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।