Friday, August 1, 2025
Homeसमाजअमन-चैन का संदेश लेकर कोटा से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ यात्रियों...

अमन-चैन का संदेश लेकर कोटा से रामदेवरा के लिए रवाना हुआ यात्रियों का दल, केकड़ी में तिलक व माला से किया स्वागत

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाबा रामदेव सेवा समिति कोटा व लोकतांत्रिक गठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया के नेतृत्व में कोटा से रामदेवरा के लिए रवाना हुए एक यात्री जत्थे का शनिवार को केकड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जुवाड़िया मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पापड़वाल व अन्य समाज बंधुओं ने सभी यात्रियों का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान यात्रियों को अल्पाहार भी करवाया गया।

भादवा दूज का देंगे निमंत्रण: यह जत्था रामदेवरा रुणीचा पहुंचकर भादवा की दूज का निमंत्रण देने के साथ-साथ सुख-शांति और अमन-चैन का संदेश भी फैलाएगा। इस मौके पर कवि देवकरण मेघवंशी, देवीलाल कटारिया, लालचंद पापड़वाल, द्वारका पापड़वाल, व्याख्याता राजेंद्र कुमार मेघवंशी, दयाराम महाराज, कालू भांभी, भागचंद तनान, नौरत मल भूरेटा, शंकर, देवराज, कोटा से रामपाल चांदसी, नगर निगम कोटा के पार्षद नरेंद्र कैथोलिया, रामभरोसे व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES