Thursday, July 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजगोदाम में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

गोदाम में चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने गोदाम में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि गत 10 जून को गोपालपुरा अजमेर रोड, केकड़ी निवासी सत्यनारायण पुत्र भवंरलाल जाति रावणा राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम कोहड़ा स्थित उनके गोदाम से अज्ञात चोरों ने लगभग 28 कट्टे चने (लगभग 1400 किलो), 80 किलो कॉपर वायर व मशीन के पुर्जे चोरी कर लिए है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस टीमों ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया तथा तकनीकी सहायता का उपयोग किया। तकनीकी आधार पर मिले इनपुट से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें डिटेन किया गया तथा पूछताछ शुरू की गई। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने धूंधरी निवासी सुनील उर्फ मोनू कहार (19) पुत्र प्रेमचन्द व दिनेश कहार (22) पुत्र स्वराज एवं मेहरूकलां निवासी मुकेश कहार (19) पुत्र कैलाश को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को भेजा जेल: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 16 कट्टे चने (लगभग 829.800 किलो), 11.200 किलो कॉपर वायर, मशीन के पुर्जे व 19.500 किलो लोहे का सामान बरामद किया है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस कार्यवाही में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज व बंशीलाल, कांस्टेबल विनोद, रामअवतार व रविकांत ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES