Wednesday, February 12, 2025
Home क्राइम न्यूज क्रेशर प्लांट पर लोडर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक...

क्रेशर प्लांट पर लोडर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव में क्रेशर प्लांट पर बुधवार को लोडर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव ​परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुरा गांव में सांवरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के क्रेशर प्लांट पर काम करने के दौरान मजदूर चांदमा थाना फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी सोनू गुर्जर (26) पुत्र रेवता राम गुर्जर लोडर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। क्रेशर प्लांट में काम करने वाले लोगों ने मजदूर को घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृत सोनू गुर्जर (फाइल फोटो)

परिजन ने शव लेने से किया इंकार सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह क्रेशर प्लांट मलिक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। राजकीय जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग भी एकत्रित हो गए। गुर्जर नेता विजय बैंसला के केकड़ी जिला अस्पताल आने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया। एहतियातन के तौर पर केकड़ी सिटी व सदर पुलिस थाने का जाप्ता जिला अस्पताल में तैनात किया गया। गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होने के बाद पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और गुर्जर समाज के लोगों व मृतक के परिजनों से बातचीत की।

पुलिस ने दर्ज किया केस पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि परिजनों व समाज के लोगों की मांग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है‌। सदर थाना पुलिस ने दोपहर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक सोनू गुर्जर क्रेशर प्लांट पर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक के परिवार में एक छोटा भाई व मां है। मृतक अविवाहित था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES