केकड़ी, 26 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड पर परशुराम सर्किल के पास शनिवार को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश ने जयपुर पहुंच कर पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला शनिवार को कोटा रोड़ पर परशुराम सर्किल के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पारा निवासी देवेन्द्र मेघवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया। यहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे जयपुर ले गए। जहां रात को लगभग 10 बजे युवक ने एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
संबंधित समाचार पढ़िए…