केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 नवम्बर 2024 शुक्रवार को जयपुर रोड पोकी नाडी स्थित लॉयन्स भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से जांच व भर्ती होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन कोटा ले जाया जाएगा।
कोटा में होंगे ऑपरेशन अगले दिन डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर का आयोजन स्वर्गीय मनफूली देवी एवं स्वर्गीय रामानन्द गर्ग (अजमेर वाले) की पुण्य स्मृति में कैलाश गर्ग—रजनी गर्ग, पुनीत गर्ग—सोनम गर्ग एवं समस्त गर्ग परिवार के सहयोग से किया जा रहा है।