केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली के पावन पर्व पर नगर पालिका प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए लोगों को शुद्ध मिठाइयां व रियायती दरों पर पटाखे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान के मार्गदर्शन में नगर पालिका प्रांगण में लगभग आधा दर्जन अस्थायी स्टॉलें लगाई गई है। इन स्टॉलों पर स्थानीय दुकानदारों को मिठाइयां व पटाखे बेचने के लिए जगह आवंटित की गई है। जिससे शहरवासी एक ही स्थान पर अपनी दीपावली की खरीदारी कर सकेंगे। खरीदारों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए पालिका प्रशासन ने स्टॉलों पर लाइट, पानी की समुचित व्यवस्था की है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड वाहन की तैनाती भी की गई है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार: सोमवार शाम को एसडीएम दीपांशु सांगवान, तहसीलदार बंटी राजपूत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर इन स्टॉलों का विधिवत उद्घाटन किया। एडीएम सांगवान ने बताया कि इस पहल का दोहरा उद्देश्य है। पहला केकड़ी वासियों को किफायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध कराना एवं दूसरा नगर के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना। यह व्यवस्था सुरक्षित, सुलभ व पारदर्शी खरीदारी सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, फायरमैन राकेश पारीक, लेखराज मीणा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
