केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने एक साल पहले कादेड़ा कस्बे में बुजुर्ग दंपति के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित कुल दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि गत 28 अगस्त 2024 को कादेड़ा निवासी कैलाश चन्द तेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि को अज्ञात बदमाश उसके पिता लादूराम पुत्र मांगीलाल तेली उम्र 80 वर्ष के कानों में पहने तीन तोला सोने के झेला मुरकी व उसकी माता कल्याणी उम्र 75 वर्ष के गले से दो तोला सोने की रामनामी लूट कर भाग गए। छीना-झपटी के दौरान उसके पिता के कानों में चोट आ गई, जिससे खून बहने लग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने जोड़ी कड़ी से कड़ी: टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर एवं तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले सूरज कालबेलिया पुत्र राजूलाल जाति कालबेलिया उम्र 21 साल निवासी बालाजी मन्दिर के पास पुर्नवास कोलोनी बंथली पुलिस थाना दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ लांबाहरिसिंह व श्रीनगर थाना पुलिस में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मामले में कुल तीन आरोपी शामिल है। जिसमे से एक सूरज कालबेलिया गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस मुख्य आरोपी व एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई मुकेश यादव, कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, केदारसिंह व विजय शामिल है।
संबंधित समाचार पढ़िए…