Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजबुजुर्ग दम्पति के साथ लूट, सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश,...

बुजुर्ग दम्पति के साथ लूट, सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश, मौके पर पहुंची पुलिस, शुरु की जांच

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के कादेड़ा कस्बे में एक घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर 3.50 लाख कीमत के सोने के आभूषण लूट कर ले भागे। सूचना मिलने पर देर रात को ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कादेड़ा कस्बे में केकड़ी रोड पर मंगलवार रात को करीब 12:30 बजे के लगभग तीन बदमाश एक घर में घुस गए।

मौके से भागे बदमाश बदमाशों ने यहां चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग दंपति के आभूषण लूट लिए। आभूषण लूटकर बदमाश मौके से भाग छूटे। अज्ञात बदमाशों ने लादूराम पुत्र मांगीलाल तेली उम्र 80 वर्ष के कानों में पहने तीन तोला सोने के झेला मुरकी व उसकी पत्नी कल्याणी उम्र 75 वर्ष के गले से दो तोला सोने की रामनवमी को लूट कर भाग गए। छीना-झपटी के दौरान लादूराम तेली के कानों में चोट आ गई, जिससे खून बहने लग गया।

मौके पर जमा हुई भीड़ इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने प्रथम मंजिल पर सो रहे अपने बेटे को आवाज लगाकर घटना की जानकारी दी। लूट की घटना के बाद मोहल्ले में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर देर रात को ही सदर थानाधिकारी भंवरलाल एवं एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों के संबंध में पीड़ित से जानकारी ली है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES