Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बिजली विभाग में ठेका...

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बिजली विभाग में ठेका कर्मचारी था मृतक, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके के खीरियां के पास अजमेर-कोटा हाइवे पर बुधवार रात को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सरवाड़ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा पारा निवासी सुरेश मीणा पुत्र किशनलाल उम्र 32 साल अजमेर से बाइक पर सवार होकर केकड़ी की तरफ आ रहा था। खीरिया के पास केडी होटल के निकट एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

सुरेश मीणा (फाइल फोटो)

प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सरवाड़ पुलिस थाने के एएसआई रामधन मीणा मौके पर पहुंचे और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। अजमेर पहुंचने पर युवक की हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान देर रात को रास्ते में किशनगढ़ के पास युवक के बेहोश होने पर परिजन उसे किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल ले गए।

किशनगढ़ के निकट तोड़ा दम यज्ञनारायण अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सरवाड़ पुलिस थाने के एएसआई रामधन मीणा गुरुवार सुबह किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचे। जहां पर मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।‌ मृतक युवक सुरेश मीणा बिजली विभाग में ठेका कार्मिक है और एफआरटी टीम में काम करता है। वह डेयरी से संबंधित काम के लिए अजमेर गया था। इसी दौरान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

RELATED ARTICLES