Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजअवैध बजरी खनन के दौरान हादसा, जेसीबी व ट्रैक्टर के बीच में...

अवैध बजरी खनन के दौरान हादसा, जेसीबी व ट्रैक्टर के बीच में आने से गंभीर घायल युवक ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

केकड़ी, 25 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के खारी नदी में अवैध बजरी खनन के दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच में आने से एक युवक की मौत हो गई‌। मृतक युवक जेसीबी चलाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव के पास खारी नदी में रविवार दोपहर को बजरी खनन किया जा रहा था। इस दौरान काशीपुरा जिला शाहपुरा निवासी सीताराम मीणा पुत्र रतन लाल जेसीबी के पीछे खड़ा था।

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

परिजन को सौंपा शव ट्रैक्टर ने युवक के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच में आने से घायल हो गया। हादसे के बाद युवक को घायल अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया‌। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। युवक ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजन ने नहीं दी रिपोर्ट सदर थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि अभी परिजनों की रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले में जांच की जाएगी। मृतक युवक सीताराम मीणा जेसीबी चलाने का काम करता है। मृतक युवक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक युवक इकलौता था‌। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES