केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 जनवरी को रात्रि के समय मालपुरा एवं केकड़ी के गोसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मिनी ट्रक में भरे 16 गोवंश को मुक्त करवाया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मल्लारगढ़ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश निवासी अयूब खां को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।
