Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजशहर व सदर थाना पुलिस की कार्रवाई: विभिन्न मामलों में वर्षों से...

शहर व सदर थाना पुलिस की कार्रवाई: विभिन्न मामलों में वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस ने अलग अलग मामलों में कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। केकड़ी सिटी थाना प्रभारी धोलाराम की टीम ने कार्रवाई करते हुए चेक अनादरण के मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहे देशवाली कुआं किशनगढ़ निवासी गणपतलाल प्रजाप​त पुत्र पन्नालाल प्रजाप​त एवं चोरी के मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहे सुरसुरा थाना रूपनगढ़ निवासी मदनलाल जाट पुत्र विश्राम जाट को गिरफ्तार किया है। टीम मे थाना प्रभारी धोलाराम, कांस्टेबल पुखराज, बलवान व विकास शामिल है।

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में फरार आरोपी।

इसे भी किया गिरफ्तार इसी प्रकार केकड़ी सदर थाना पुलिस ने पिछले 9 साल से फरार वारंटी नाईखेड़ा निवासी ओमेश उर्फ राजू मीणा पुत्र सूरजकरण मीणा को धारा 299 सीआरपीसी वारंटी एवं चेक अनादरण के मामले में गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, विजय, जीतराम व लालाराम शामिल है।

RELATED ARTICLES